रविंद्र कुमार सिंह होंगे चंदौली के नए जिला जज, सुनील कुमार चतुर्थ का मऊ ट्रांसफर - Chandauli

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/625764228_chandauli_court.jpg

चंदौली। जिले के जिला जज सुनील कुमार चतुर्थ का तबादला मऊ कर दिया गया है। उनकी जगह अब रविंद्र कुमार सिंह को चंदौली का नया जिला जज नियुक्त किया गया है। इस बदलाव को लेकर हाईकोर्ट ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

 


रविंद्र कुमार सिंह, जो इससे पहले मुरादाबाद में भूमि अर्जन, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण में पीठासीन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, अब चंदौली में जिला जज की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इसे भी पढ़ें

Latest News