image
image

Latest News

IPS आदित्य लांग्हे बने चंदौली के नए SP, नाम सुनते ही कांपते हैं अपराधी, यूपी के तेज तर्रार अफसरों में होती है गिनती

चंदौली। प्रदेश सरकार के ओर से मंगलवार को कई आईपीएस अफसरों का ट्रान्सफर किया है। चंदौली के नए SP के पद पर आईपीएस आदित्य लांग्हे (Ips Aditya Langeh)को तैनात किया गया है। वर्तमान एसपी डॉ० अनिल कुमार का प्रतापगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है।

 

 

आईपीएस आदित्य लांग्हे यूपी के तेज तर्रार अफसरों में से एक माने जाते हैं। वह 2016 बैच के IPS अधिकारी हैं। इससे पहले वह आगरा में रेलवे के SP के पद पर तैनात थे। वह वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 15 सितम्बर 2021 को उनकी तैनाती डीसीपी वरुणा ज़ोन के पद पर की गई थी। इसके कुछ दिन बाद उनका ट्रांसफर अमरोहा में एसपी के पद पर किया था। 

 

 

अमरोहा में उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए उनका ट्रांसफर आगरा के लिए किया गया था। जहां वह रेलवे में एसपी के पद पर कार्यरत रहते हुए अपराधियों पर लगाम कस रहे थे। वह अपराधियों के लिए काल माने जाते हैं। जम्मू कश्मीर के रहने वाले आदित्य ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 

 

ये भी पढ़ें...

img

IAS Divya Mittal: कौन हैं IAS दिव्या मित्तल, जिन्होंने सिविल सर्विस के लिए लंदन में छोड़ा लाखों का पैकेज, अब बनीं बस्ती जिले की डीएम

IAS दिव्या मित्तल एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने दो बार यूपीएससी (UPSC) क्रैक किया। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने देश की सेवा के लिए लंदन में लाखों रुपये वेतन वाली नौकरी भी छोड़ दी। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक विजिट के दौरान एक लेखपाल को ऑन द स्पॉट ही सस्पेंड कर दिया। आईएएस (IAS Divya Mittal) की सख

img

Indian Administrative Service (IAS): UPSC की तैयारी कर कैसे बनें IAS, पढ़िए पूरा प्रोसेस

IAS अधिकारी को भारतीय संघीय न्यायिक, कार्यकारी और वैधानिक शाखाओं में नियुक्त किया जा सकता है। वे नगर निगम, जिला प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार में अपने कार्य क्षेत्र में सेवा कर सकते हैं। IAS अधिकारी की प्रमुख जिम्मेदारियों में विभागों का प्रशासन, विकास कार्य, निरीक्षण, न्यायिक प्रशासन, वित्

img

गाजीपुर के नए एसपी होंगे इरज राजा, यूपी के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है गिनती, ओमवीर सिंह भेजे गये लखनऊ

गाजीपुर जनपद के एसपी ओमवीर सिंह का लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी लखनऊ के पद पर ट्रांसफर हुआ है। उनके स्थान पर जालौन में एसपी रहे इरज राजा को गाजीपुर का एसपी बनाया गया है।

Latest News

Latest News