Latest News
IPS आदित्य लांग्हे बने चंदौली के नए SP, नाम सुनते ही कांपते हैं अपराधी, यूपी के तेज तर्रार अफसरों में होती है गिनती
चंदौली। प्रदेश सरकार के ओर से मंगलवार को कई आईपीएस अफसरों का ट्रान्सफर किया है। चंदौली के नए SP के पद पर आईपीएस आदित्य लांग्हे (Ips Aditya Langeh)को तैनात किया गया है। वर्तमान एसपी डॉ० अनिल कुमार का प्रतापगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है।
आईपीएस आदित्य लांग्हे यूपी के तेज तर्रार अफसरों में से एक माने जाते हैं। वह 2016 बैच के IPS अधिकारी हैं। इससे पहले वह आगरा में रेलवे के SP के पद पर तैनात थे। वह वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 15 सितम्बर 2021 को उनकी तैनाती डीसीपी वरुणा ज़ोन के पद पर की गई थी। इसके कुछ दिन बाद उनका ट्रांसफर अमरोहा में एसपी के पद पर किया था।
अमरोहा में उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए उनका ट्रांसफर आगरा के लिए किया गया था। जहां वह रेलवे में एसपी के पद पर कार्यरत रहते हुए अपराधियों पर लगाम कस रहे थे। वह अपराधियों के लिए काल माने जाते हैं। जम्मू कश्मीर के रहने वाले आदित्य ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।