Latest News
कौन हैं IAS Durga Shakti Nagpal, जिनके आगे कई माफियाओं ने टेके घुटने, कभी मस्जिद की दीवार गिराने पर अखिलेश ने कर दिया था निलंबित
IAS Durga Shakti Nagpal: योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के सपने को दमदार महिला IAS दुर्गा शक्ति नागपाल पूरा कर रही हैं। इनके खौफ के आगे कई माफियाओं ने घुटने टेक दिए हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उन्होंने कई माफियाओं पर नकेल कसी है। IAS Durga Shakti Nagpal का शासन के आदेश पर मंगलवार को ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें लखीमपुर खीरी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले वह बांदा जनपद में बतौर जिलाधिकारी कार्यरत थीं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
दुर्गा शक्ति नागपाल का जन्म वर्ष 1985 में छत्तीसगढ़ में हुआ। इनकी सफलता की यात्रा साल 2007 में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बी।टेक में ग्रेजुएट होने के साथ शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने 20वी आल इंडिया रैंक हासिल करके सिविल सर्विस एग्जाम पास किया और IAS अधिकारी बनीं। अपने काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और अन्याय के खिलाफ खड़े होने के उनके साहस ने उन्हें कई लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना दिया है।
UPSC की परीक्षा पास करने के बाद दुर्गा को पंजाब कैडर मिला जहां मोहाली में उनकी (IAS Durga Shakti Nagpal) पोस्टिंग हो गई। मोहाली में पोस्टिंग के बाद उन्होंने वहां भूमि घोटाले का पर्दाफाश किया। इसके बाद ग्रेटर नोएडा में पोस्टिंग के दौरान रेत माफिया पर कार्यवाही की। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर 24 डंपर ट्रक और 300 ट्रॉलियां जब्त की व साथ ही 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया।
IAS Durga Shakti Nagpal: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक पहुंचा था मामला
ग्रेटर नोएडा में पोस्टिंग के दौरान अखिलेश सरकार ने एक निर्माणाधीन मस्जिद को दीवार को गिराने के आरोप में उन पर (Durga Shakti Nagpal) चार्जशीट दायर कर निलंबित कर दिया। चार्जशीट में कहा गया कि दुर्गा शक्ति नागपाल को दीवार गिराने का कोई अधिकार नहीं था। यह मामला तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक पहुंच गया था।
इस निलंबन का विरोध बड़े पैमाने पर किया गया जिसका समर्थन किरन बेदी समेत कई बड़ी हस्तियों और नेताओं ने किया। बड़े पैमाने पर इस निलंबन के विरोध के बाद 22 सितंबर, 2013 को दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन रद्द कर दिया गया और अक्टूबर में कानपुर देहात (बांदा) में जिला मजिस्ट्रेट(डीएम) के तौर पर उन्हें नियुक्त मिली।
IAS दुर्गा शक्ति नागपाल के पति व 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने न केवल सिविल सर्विस में नाम कमाया है, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा है। उन्होंने कई फिल्मों में भी रोल किया है, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “Delhi Crimes” में उनके काम से उन्हें फिल्मी दुनिया में भी पहचान मिली।