image
image

Latest News

कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे, अपराधियों को दी चेतावनी, कहा – थाने से फरियादी वापस लौटे तो नपेंगे थानाध्यक्ष

चंदौली। नवागत एसपी आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय चंदौली पहुंचकर कार्यभार संभाला। इसके साथ ही मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर चंदौली पुलिस की पैनी नजर होगी और समय-समय पर इनकी नकेल कसी जाएगी, ताकि जनपद में कानून-व्यवस्था बनी रहेगी।

 

 

एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि पेशेवर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही होगी। इसके अलावा फरियादियों को न्याय दिलाना भी प्राथमिकता में होगा। बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने कार्यालयों में मौजूद रहकर आम जनता की फरियाद को सुनेंगे और उसे समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्तर से मामलों को बिना वजह लंबित करने की शिकायत या सूचना मिलती है तो संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

 

उन्होंने आगे कहा कि जनपद में अपराधियों के भय को दूर करने के लिए पुलिस व्यापक गश्त करेगी। इसके अतिरिक्त जनपद की सीमा के अंदर शराब तस्करी, पशु तस्करी समेत अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं व मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की नजर चौबीसों घंटे रहेगी। कहा कि जनपद की यातायात व्यवस्था बेहतर हो। इसके लिए प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा। विदित हो कि एसपी आदित्य लांग्हे आगरा जीआरपी के पद पर तैनात थे और स्थानान्तरण के बाद चंदौली एसपी के रूप में उन्होंने नए दायित्व को गुरुवार को संभाला। इस अवसर पर एएसपी विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

 

डीएम-एसपी संग जिला जज ने जेल का किया निरीक्षण

 

एसपी आदित्य लांग्हे कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आये। कार्यभार संभालते ही उन्होंने चंदौली जेल का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला जज सुनील कुमार, सीजेएम दीपक कुमार मिश्र, जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टीकाराम फुंडे भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के बंद कैदियों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने जेल में पहुंच कर बैरकों की जांच की और बंदियों को मिल रही सुविधाओं के बाबत भी जानकारी ली।

 

 

जिलाधिकारी चंदौली ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। इस दौरान जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। बंदियों के लिए अनुमन्य सुविधाएं मुहैया कराया जाना प्रमुख है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल में मोबाइल का प्रयोग किसी भी दशा में न होने पाए। इस पर विशेष तौर से नजर रखें। इसके साथ ही बंदियों से मिलने आने वालों का भी रिकार्ड रखा जाए। 

 

अधिकारियों ने पाकशाला, लाइब्रेरी व चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं व व्यवस्था हाल देखा। इस मौके पर जिला जज सुनील कुमार ने कहा कि बंदियों के भी अपने अधिकार होते हैं। ऐसे में उन्हें मूलभूत सुविधाएं व साफ-सफाई प्रदान करना हमारी नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है। अधिकारियों ने खान-पान की गुणवत्ता को परखा और संतोष जताया। जिला जेल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी सहित जिला जेल के मुख्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...

img

IAS Divya Mittal: कौन हैं IAS दिव्या मित्तल, जिन्होंने सिविल सर्विस के लिए लंदन में छोड़ा लाखों का पैकेज, अब बनीं बस्ती जिले की डीएम

IAS दिव्या मित्तल एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने दो बार यूपीएससी (UPSC) क्रैक किया। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने देश की सेवा के लिए लंदन में लाखों रुपये वेतन वाली नौकरी भी छोड़ दी। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक विजिट के दौरान एक लेखपाल को ऑन द स्पॉट ही सस्पेंड कर दिया। आईएएस (IAS Divya Mittal) की सख

img

Indian Administrative Service (IAS): UPSC की तैयारी कर कैसे बनें IAS, पढ़िए पूरा प्रोसेस

IAS अधिकारी को भारतीय संघीय न्यायिक, कार्यकारी और वैधानिक शाखाओं में नियुक्त किया जा सकता है। वे नगर निगम, जिला प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार में अपने कार्य क्षेत्र में सेवा कर सकते हैं। IAS अधिकारी की प्रमुख जिम्मेदारियों में विभागों का प्रशासन, विकास कार्य, निरीक्षण, न्यायिक प्रशासन, वित्

img

गाजीपुर के नए एसपी होंगे इरज राजा, यूपी के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है गिनती, ओमवीर सिंह भेजे गये लखनऊ

गाजीपुर जनपद के एसपी ओमवीर सिंह का लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी लखनऊ के पद पर ट्रांसफर हुआ है। उनके स्थान पर जालौन में एसपी रहे इरज राजा को गाजीपुर का एसपी बनाया गया है।

Latest News

Latest News