कौशांबी जिले में एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सगाई समारोह के बीच ही युवक ने युवती के रंग को आधार बनाकर शादी से साफ इनकार कर दिया। मामला कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां युवती की शादी कोखराज थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ तय की गई थी।
परिजनों के मुताबिक, दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से लड़का-लड़की को देखकर रिश्ता तय किया था। युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। दोनों पक्षों ने बातचीत के बाद सगाई और शादी की तारीखें भी निश्चित कर दी थीं। सगाई कार्यक्रम के लिए युवती पूरे साज-श्रृंगार के साथ तैयार हुई थी, लेकिन जैसे ही युवक ने उसे समारोह में देखा, उसने सांवला रंग बताते हुए शादी करने से इनकार कर दिया।
लड़की पक्ष ने दर्ज कराई शिकायत
युवक की इस हरकत से सगाई स्थल पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को थाना बुलाया।
महिला थाना प्रभारी नीलम राघव ने महिला आरक्षी विद्या यादव के साथ बैठकर दोनों परिवारों से अलग-अलग बातचीत की और मामले को सुलझाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद भी युवक अपने फैसले पर अडिग रहा और उसने बार-बार यही कहा कि वह सांवली लड़की से शादी नहीं करेगा।
मामला समझौते पर खत्म
काफी कोशिशों के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला तो दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला समाप्त करने का फैसला किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दिए गए उपहार और सामान वापस कर समझौता कर लिया। महिला थाना प्रभारी का कहना है कि मामला निजी सहमति का था, इसलिए कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।