हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। यहाँ जल संस्थान में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने विश्वास की सारी हदें पार करते हुए अपनी ही सहकर्मी की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने न केवल किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि अश्लील वीडियो और फोटो के दम पर उसे लंबे समय तक मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया।
आरोपी की पहचान अब्दुल सलाम उर्फ आरिफ के रूप में हुई है, जो मौदहा तहसील के नायकपुरवा इचौली स्थित जल विभाग में कार्यरत था। आरिफ ने विभाग के ही परिसर में रहने वाली एक महिला कर्मचारी की बेटी को अपने जाल में फंसाया। आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान उसने कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार किशोरी का यौन शोषण करता रहा। जब प्रताड़ना असहनीय हो गई, तो पीड़िता ने साहस जुटाकर अपनी माँ को आपबीती सुनाई। इसके बाद 1 जनवरी को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट, IT एक्ट और दुष्कर्म की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जल संस्थान के महाप्रबंधक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरिफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में बयान दर्ज करा दिए हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि अब्दुल सलाम का व्यवहार पहले से ही संदिग्ध और विवादित रहा है। वह अक्सर कार्यालय में अपने वरिष्ठ अधिकारियों और साथी कर्मचारियों के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और धमकी भरे लहजे में बात करता था। उसके इस व्यवहार को लेकर पहले भी शिकायतें दर्ज की गई थीं, लेकिन इस बार उसने जघन्य अपराध कर अपनी असलियत उजागर कर दी।