गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 11वीं कक्षा के छात्र सुधीर भारती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह सनसनीखेज वारदात इंस्टाग्राम पर चल रहे विवाद और आपसी रंजिश का नतीजा है। सोशल मीडिया पर डाले गए एक उकसाऊ स्टेटस के कुछ ही घंटों बाद चार युवकों ने कॉलेज परिसर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना 26 दिसंबर की सुबह की बताई जा रही है। सुधीर भारती, जो कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज का छात्र था, अपने एक परिचित को बाइक चलाना सिखाने कॉलेज ग्राउंड पहुंचा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावर वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, एक युवक ने सबसे पहले सुधीर पर गोली चलाई, लेकिन वह निशाना चूक गई। इसके बाद दो अन्य आरोपियों ने सुधीर को पकड़ लिया और चौथे युवक ने बेहद करीब से उसके सीने में गोली दाग दी। गोली लगते ही सुधीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
वारदात के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सुधीर की मौत की खबर फैलते ही इलाके में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब ढाई घंटे तक जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर के गेट पर शव रखकर इंसाफ की मांग की। मृतक की मां राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। उनका कहना था कि “मेरे बेटे की जान ली गई है, जान का बदला जान होना चाहिए।”
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग है, जिसका घर सुधीर के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस नजदीकी के चलते दोनों परिवार एक-दूसरे को भली-भांति जानते थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले सुधीर का इन लड़कों से झगड़ा हुआ था, जिसे उस समय घर के बड़ों ने डांट-फटकार कर शांत करा दिया था। हालांकि, विवाद खत्म होने के बजाय सोशल मीडिया पर और भड़कता चला गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गांव में युवकों के कई गुट बने हुए हैं, जिनके बीच वर्चस्व को लेकर अक्सर कहासुनी और मारपीट होती रहती है। इस बार झगड़ा इंस्टाग्राम तक पहुंच गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ लगातार स्टेटस और पोस्ट डाल रहे थे। 26 दिसंबर की सुबह भी सुधीर ने एक विवादित स्टेटस लगाया था, जिसमें खुलेआम चुनौती और गालियों का जिक्र था।
माना जा रहा है कि इसी स्टेटस के बाद आरोपियों ने हत्या की साजिश रची। सुधीर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था। उसके दोस्त उसे ‘भोला’ कहकर बुलाते थे और उसी नाम से उसने इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। वह रोजाना चार-पांच रील्स अपलोड करता था। परिजनों का कहना है कि उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि सोशल मीडिया पर की जा रही गतिविधियां इतनी खतरनाक साबित होंगी।
घटना के बाद पुलिस ने 17 वर्षीय मुख्य आरोपी के अलावा विनय, रोशन और ऋषभ को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, लेकिन उनके परिवारों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के घरों पर ताले लगवाए हैं और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी तरह की तोड़फोड़ या बदले की कार्रवाई न हो। पोस्टमॉर्टम को लेकर भी देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। परिवार शव को लेकर थाने में डटा रहा और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता रहा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।