महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित सीवुड्स इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। बेखौफ बदमाशों ने पूरी योजना के तहत इस घटना को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में दुकान से कीमती आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस लूटकांड में कुल चार आरोपित शामिल थे। इनमें से तीन आरोपित बुर्का पहनकर ग्राहक बनकर दुकान के अंदर दाखिल हुए, ताकि किसी को उन पर शक न हो। दुकान में घुसते ही उन्होंने रिवॉल्वर निकालकर कर्मचारियों और मालिक को डराया और सभी को एक जगह खड़े रहने का निर्देश दिया। हथियार देखकर दुकान में मौजूद लोग सहम गए और किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की।
आरोपितों ने दुकान में रखे लगभग 20 तोला सोने के आभूषण और नकदी चुरा लिया। इस दौरान चौथा आरोपित दुकान के बाहर खड़ा होकर निगरानी करता रहा, ताकि आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और किसी को समय रहते शक न हो। पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एनआरआई सागरी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने ज्वेलरी शॉप और आसपास के इलाकों को घेरकर छानबीन की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, ताकि आरोपितों के भागने की दिशा और अन्य सुराग जुटाए जा सकें।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दुकानों, सड़कों और इमारतों में लगे कैमरों के माध्यम से आरोपितों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने किसी पर फायरिंग नहीं की, लेकिन हथियार दिखाकर कर्मचारियों को पूरी तरह दहशत में डाल दिया था।
एनआरआई सागरी पुलिस के अनुसार, इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हुई हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।