कानून के कटघरे में 'हाफ सेंचुरी' का इनामी: यूपी से फरार अपराधी का पुणे में गेम ओवर, मऊ रेप केस के बाद 15 साल से था फरार

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/193186524_WhatsApp_Image_2025-12-25_at_2.16.09_PM.jpeg

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ में दर्ज दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी आदम पुत्र शेर खां को महाराष्ट्र के पुणे जनपद से गिरफ्तार कर लिया गया। STF ने उसे बुधवार को रेलवे स्टेशन लोनावला के प्लेटफॉर्म नंबर दो से दबोच लिया, यहां वह लंबे समय से पहचान छिपाकर रह रहा था।

 

एसटीएफ के अनुसार, आदम के खिलाफ थाना मुहम्मदाबाद गोहना में वर्ष 2024 में मुकदमा संख्या 105/2024 धारा 376, 452 और 506 भादवि के तहत मामला दर्ज है। घटना के बाद से ही वह फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन वह लगातार स्थान बदलकर पुलिस की पकड़ से बाहर बना हुआ था।

 

गुप्त सूचना से सामने आया कि वांछित अपराधी आदम पुणे जिले के लोनावला क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद एसटीएफ टीम ने थाना मुहम्मदाबाद गोहना के विवेचक उप निरीक्षक वैभव पांडेय को साथ लिया और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना क्षेत्र, लोनावला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से आरोपी को दबोच लिया।

 

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम पिकौरा, थाना खोडारे, जनपद गोंडा का निवासी है। करीब 15 वर्ष पहले वह अपने पिता के साथ मुंबई चला गया था और वहीं रहने लगा। बीच-बीच में वह अपने पैतृक गांव आता-जाता रहता था। उसने यह भी बताया कि उसका चचेरा ननिहाल मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में है, जहां उसका आना-जाना बना रहता था। इसी दौरान उसके खिलाफ मऊ जिले में गंभीर आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद से वह फरार हो गया।

 

एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी आदम के खिलाफ कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे जीआरपी चौकी लोनावला, थाना जीआरपी पुणे में दाखिल किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ के विवेचक उप निरीक्षक वैभव पांडेय द्वारा की जाएगी।

 

एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि फरार और इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह तेज रहेगा और कानून से भागने वालों को देश के किसी भी कोने से पकड़कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

Latest News