चंदौली: मुगलसराय में दवा कारोबारी की सरेआम गोली मारकर हत्या, दुकान बंद कर घर लौटते समय वारदात को दिया अंजाम, क्षेत्र में दहशत का माहौल

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1701551818_mughalsarai-pharmacist-shot-dead-in-chandauli.jpg

चंदौली। मुगलसराय में मंगलवार की देर रात उस समय दहशत फैल गई, जब पापुलर मेडिकल स्टोर के मालिक रोहिताश पाल उर्फ रोमी (45) की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमेशा चहल-पहल से भरी रहने वाली जीटी रोड पर यह वारदात उस पल हुई, जब वे अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौटने की तैयारी कर रहे थे।

 

जैसे ही उन्होंने वाहन स्टार्ट किया, पीछे से अचानक आए एक युवक ने बेहद नजदीक से उन्हें निशाना बनाया और गोली दाग दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बिना किसी हड़बड़ी के पैदल ही धर्मशाला गली की ओर भाग निकला और देखते ही देखते अंधेरे में ओझल हो गया।

 

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत हो उठे और तुरंत घायल कारोबारी को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन गंभीर हालत के कारण इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

 

रोहिताश पाल मुगलसराय स्टेशन के गेट नंबर 2 के सामने वर्षों से पापुलर मेडिकल स्टोर चला रहे थे और इलाके के बड़े और प्रतिष्ठित दवा व्यापारियों में शुमार होते थे। उनके मिलनसार स्वभाव की वजह से क्षेत्र में उनकी अच्छी पहचान थी।

 

घटना की जानकारी मिलते ही नगर में सनसनी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और हमलावर की तलाश में कई टीमें लगा दीं। दुकान के एक कर्मचारी ने बताया कि उसने कुछ दूरी तक आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन वह गलियों में गायब हो गया।

 

एसपी आदित्य लांग्हे भी मौके पर पहुंचे और टीमों को तेजी से जांच आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस धर्मशाला रोड और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में यह साफ संकेत मिले हैं कि हमला पूरी तरह योजनाबद्ध था। हमलावर ने ऐसा समय चुना जब जीटी रोड पर भीड़ सामान्य दिनों के मुकाबले काफी कम रहती है।

 

दवा कारोबारी की हत्या ने व्यापारियों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। सूचना मिलते ही मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से संवेदना व्यक्त की।

 

बीमारी से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले रोहिताश पाल की हत्या के पीछे क्या वजह रही, इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन पुलिस का मानना है कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स पेशेवर अपराधी था और उसने इलाके की पहले से रेकी की थी।

 

परिजनों का आरोप है कि घायल अवस्था में पहले अस्पताल ने गंभीरता नहीं दिखाई और बाहर ही से दूसरे अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया, जिसके कारण कीमती समय नष्ट हुआ। इसके बाद उन्हें हाईवे स्थित मेटिस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि गोली लगने के कुछ ही देर बाद रोहिताश ने दम तोड़ दिया था।

इसे भी पढ़ें

Latest News