वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार को टाइटन फिटनेस जिम के अंडरग्राउंड गोदाम से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप की भारी खेप बरामद की गई। यह सिरप कथित रूप से हिमाचल प्रदेश से मंगाई गई थी और इसे पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन के जरिए बांग्लादेश भेजने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने महिला प्रधान के पति और गोदाम मालिक प्रबल कुमार को हिरासत में लेकर पूरे नेटवर्क की जांच तेज कर दी है।
रोहनिया पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे इन होटल के पास चल रहे टाइटन फिटनेस जिम के बेसमेंट में संदिग्ध दवाओं का अवैध स्टॉक छिपाकर रखा गया है। सूचना सही मानते हुए एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और थाना प्रभारी राजू सिंह की टीम ने जिम परिसर में छापेमारी की। मौके पर 150 पेटियों में भरी कफ सिरप की बड़ी खेप मिली, जिसके बाद ड्रग विभाग और ANTF की टीम को बुलाकर पूरे स्टॉक को सील किया गया।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिली सभी पेटियों में एबॉट और लैबोरेट कंपनियों की कफ सिरप पाई गई, जिनका इस्तेमाल नशे के रूप में भी किया जाता है। बरामद माल की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। कुछ शीशियां लीक होने के कारण मेडिकल वेस्ट कंटेनर में सुरक्षित रखी गईं। दवाओं के तीन नमूने तैयार किए गए हैं जिनमें से दो लैब टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे, जबकि एक नमूना विभाग के पास सुरक्षित रहेगा।
गोदाम के मालिक प्रबल कुमार का कहना है कि उसे इस माल की प्रकृति और अवैध गतिविधि की कोई जानकारी नहीं थी। किसी दवा कारोबारी ने शहर में जगह न होने का बहाना करके कुछ दिन के लिए माल रखने की अनुमति ली थी, जिसे बाद में ले जाने की बात कही गई थी। वहीं जिम का किराया अनुबंध महेश नामक व्यक्ति के नाम पर होने की बात भी सामने आई है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
ड्रग विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय हो सकता है और मालदा टाउन के माध्यम से बांग्लादेश भेजने की योजना थी। पुलिस को छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। डीसीपी ने कहा कि अवैध ड्रग सप्लाई चेन का बड़ा हिस्सा वाराणसी और आसपास के जिलों में सक्रिय था, जिसे चिन्हित कर जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।