इंस्टाग्राम पर दोस्ती, होटल ड्रीम लाइट, कमरा नं. 106: वाराणसी में किशोरी को नशीला पदार्थ देकर किया दुष्कर्म, आरोपी फरार, तलाश में मुंबई गई पुलिस

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/893124827_varanasi-minor-rape-case-accused-absconding.jpg

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक युवक ने नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोप है कि युवक ने किशोरी को होटल ले जाकर नशीला पेय पिलाया और उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मुख्य आरोपी और उसकी मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

क्या है पूरा मामला?

 

घटनाक्रम के अनुसार, आरोपी करण ने इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी से दोस्ती बढ़ाई थी। पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, आरोपी पहले उसे अक्टूबर माह में सारनाथ घुमाने ले गया था। इसके बाद, 11 नवंबर को वह उसे भिखारीपुर स्थित 'ड्रीम लाइट होम स्टे' ले गया।

 

आरोप है कि होटल का कमरा (नंबर 106) बुक करने के लिए आरोपी ने किशोरी की उम्र छिपाने के मकसद से एक फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, जिसमें उसकी उम्र 18 वर्ष दिखाई गई थी। कमरे में उसने किशोरी को धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।

 

धमकी के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

 

वारदात के बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर मामले को दबाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, आरोपी की मां पर भी पीड़िता और उसके परिजनों को धमकाने का आरोप लगा है। मुख्य आरोपी करण और उसकी मां के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। होटल संचालक समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम ने होटल के कमरे से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस को सूचना मिली है कि आरोपी मुंबई भाग गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम मुंबई रवाना कर दी गई है। किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण (मेडिकल) के लिए मंडलीय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।

इसे भी पढ़ें

Latest News