आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट स्लीपर बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए। बस में 30 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे।
हादसा सुबह 5 बजे हुआ, जब वाराणसी से जयपुर जा रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर निकाला गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
यात्री बोले – चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
यात्री अपूर्व गुप्ता ने बताया, "तेज धमाके के बाद आंखें खुलीं तो देखा कि बस पूरी तरह डैमेज हो चुकी थी। लोग दर्द से कराह रहे थे।" बस में सवार रविंद्र ने आशंका जताई कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, "बस सीधे खड़े ट्रक से टकराई। झटका इतना तेज था कि यात्री सीट से नीचे गिर गए और सामान उनके ऊपर आ गिरा।"
हादसे के बाद हाईवे पर जाम, पुलिस ने कराया रास्ता खाली
टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे के एक साइड की रोड ब्लॉक हो गई, जिसे पुलिस ने बाद में साफ कराया। स्थानीय लोग और प्रशासन मिलकर राहत कार्य में जुटे।