-->

रेलवे भर्ती परीक्षा घोटाला: पेपर लीक कर प्रमोशन के लिए ली जा रही थी रिश्वत, चंदौली में 9 लोको पायलट समेत 26 गिरफ्तार, CBI ने जब्त किए 1.17 करोड़ रुपए

चंदौली (पीडीडीयू नगर)। रेलवे में लोको पायलट प्रमोशन परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया है। सीबीआई की विशेष टीम ने छापेमारी कर इस घोटाले का भंडाफोड़ किया। मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 17 परीक्षार्थी और 9 रेलवे अधिकारी (लोको पायलट) शामिल हैं। इस दौरान 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। सीबीआई ने आरोपियों को हिरासत में लेकर लखनऊ ले गई है और जांच जारी है।

 


रेलवे के चीफ लोको पायलट इंस्पेक्टर पद के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा में पेपर सॉल्व कराने और प्रमोशन दिलाने के नाम पर भारी रिश्वत ली जा रही थी। इस गड़बड़ी की सूचना मिलते ही सीबीआई की टीम ने सोमवार देर रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी की। काली महाल क्षेत्र के एक मैरिज लॉन और सिद्धार्थपुरम कॉलोनी से 31 लोको पायलटों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान रेलवे के कार्मिक विभाग के एक बाबू को भी पकड़ा गया, जो इस पूरे रैकेट का हिस्सा था।


सीबीआई को पहले से थी जानकारी, रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी


सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को पहले ही सूचना मिल गई थी कि रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से पेपर लीक कर परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूली जा रही है। इसी आधार पर सीबीआई ने सोमवार देर रात छापा मारा और 17 लोको पायलटों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ के बाद मंगलवार सुबह सीबीआई की टीम डीआरएम ऑफिस पहुंची और वहां अधिकारियों से पूछताछ की।


वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध


सीबीआई जांच के दौरान सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (डीईई) ऑपरेशन सुशांत परासर और अन्य रेलवे अधिकारियों की भूमिका पर भी संदेह जताया गया है। बताया जा रहा है कि डीईई को परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे लीक कर दिया। इसके बाद एक लोको पायलट ने अंग्रेजी प्रश्नों का हिंदी में अनुवाद किया और फिर इसे ओएस (ट्रेनिंग) को सौंपा गया। यह ओएस (ट्रेनिंग) कथित रूप से प्रश्नपत्र को अन्य रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से परीक्षार्थियों तक पहुंचा रहा था।

 


सीबीआई ने जब्त किए नकद 1.17 करोड़ रुपये


सीबीआई ने जांच के दौरान 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद किए, जो कथित तौर पर पेपर लीक के बदले परीक्षार्थियों से वसूले गए थे। साथ ही, हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों और उनकी फोटोकॉपी को भी जब्त किया गया है। इन प्रश्नपत्रों की मूल परीक्षा के प्रश्नपत्र से तुलना की गई, जिसमें पूरी समानता पाई गई।


रेलवे में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई


इस मामले में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीबीआई की इस कार्रवाई से रेलवे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि यह एक बड़े घोटाले का हिस्सा हो सकता है, जिसमें और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। फिलहाल, सीबीआई पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़ें

Latest News