-->

संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का मुख्यमंत्री योगी ने किया समर्थन: अफसर ने कहा था – ‘जिनका धर्म भ्रष्ट होता है, वह घर पर रहें

नोएडा। होली और जुमे की नमाज को लेकर संभल के सर्कल ऑफिसर (सीओ) अनुज चौधरी के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सीओ ने पीस कमेटी की बैठक में कहा था कि यदि किसी को होली के रंग से दिक्कत है, तो वह घर पर ही रहे। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने जहां इसे आपत्तिजनक बताया, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुलकर सीओ का समर्थन किया है।


सीएम योगी ने कहा— जो सच है, उसे स्वीकार करना चाहिए


सीएम योगी ने नोएडा में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सीओ अनुज चौधरी का समर्थन करते हुए कहा, "जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह एक पहलवान भी रहा है। अर्जुन अवार्डी और पूर्व ओलंपियन भी है। अगर वह पहलवानी के लहजे में बोलेगा, तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। लेकिन जो सच है, उसे स्वीकार करना चाहिए।"

 


उन्होंने आगे कहा कि होली आपसी प्रेम और सद्भाव का त्योहार है, जिसे साल में सिर्फ एक बार मनाया जाता है, जबकि जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है। उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समझदारी दिखाई और अपील की कि पहले होली मने, फिर नमाज अदा की जाए। "मैं धन्यवाद देना चाहता हूं उन लोगों का, जिन्होंने बयान जारी कर यह कहा कि पहले 14 मार्च को दोपहर 2 बजे तक होली मने, फिर 2:30 बजे से जुमे की नमाज हो।"


सीएम ने यह भी कहा कि नमाज स्थगित भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को नमाज पढ़नी ही है, तो वह अपने घर में भी अदा कर सकता है। मस्जिद जाने की कोई बाध्यता नहीं है।


क्या कहा था सीओ अनुज चौधरी ने?


संभल के कोतवाली थाना परिसर में 6 मार्च को पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें होली और रमजान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सीओ अनुज चौधरी, एसडीएम वंदना मिश्रा और कई धर्मगुरु मौजूद थे।


सीओ अनुज चौधरी ने बैठक के दौरान कहा कि अगर किसी को होली के रंग से परेशानी है, तो वह घर में रहे। उन्होंने कहा, "यदि किसी मुस्लिम भाई को लगता है कि रंग से उसका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो वह घर पर रहे। लेकिन अगर वह बाहर निकले, तो उसका दिल बड़ा होना चाहिए। रंग तो सिर्फ रंग है। जिस तरह मुस्लिम समाज के लोग ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू समाज के लोग भी होली का इंतजार करते हैं।"

 


उन्होंने आगे कहा कि ईद पर हिंदू-मुस्लिम दोनों एक-दूसरे के घर जाते हैं, मिठाइयां खाते हैं और गले मिलते हैं। उन्होंने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि हिंदू समाज के लोग भी किसी ऐसे व्यक्ति पर रंग न डालें, जो इससे बचना चाहता है।


संभल में शांति बनाए रखने की अपील


सीओ अनुज चौधरी ने यह भी कहा कि संभल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी पक्ष की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


"पिछले तीन महीनों में संभल में कुछ घटनाएं हुई थीं, इसलिए अब प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। पिछले एक महीने से लगातार पीस कमेटी की बैठकें चल रही हैं, ताकि शांति बनी रहे।"


राजनीतिक बयानबाजी हुई तेज


सीओ के बयान पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने सीओ अनुज चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "संभल में दंगा कराने वाला यही अफसर था। उसने दंगे में गोली चलवाने के आदेश दिए थे। जब कभी सत्ता बदलेगी, तो ऐसे लोग जेल में मिलेंगे।"


इस मुद्दे पर कांग्रेस के दिल्ली नेता आदित्य गोस्वामी ने भी कड़ी आपत्ति जताई और डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज-जी को पत्र लिखकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि सीओ अनुज चौधरी धर्म के आधार पर विभिन्न वर्गों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। उनका बयान सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकता है।


इकबाल अंसारी ने कहा— हमें रंगों से कोई परहेज नहीं


इस विवाद के बीच अयोध्या भूमि विवाद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने एक अलग ही रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि हम बचपन से होली खेलते आ रहे हैं। आज भी साधुओं के साथ होली खेलते हैं। अयोध्या में हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलकर होली खेलते हैं। हमें रंगों से कोई परहेज नहीं है।

 


क्या है पूरा मामला?


संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा था। इस दौरान सीओ अनुज चौधरी ने पीस कमेटी में जो बयान दिया, उस पर बवाल मच गया। उनके बयान को लेकर विपक्षी दलों ने उन पर निशाना साधा, जबकि सीएम योगी ने उनका समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें

Latest News