वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। साथ ही, उन्होंने शहर में सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और जनसुविधाओं को लेकर कई अहम निर्देश दिए।
युद्ध स्तर पर पूरे हों विकास कार्य, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वाराणसी में चल रही सभी विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अपनी परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी परियोजना अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और एजेंसियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी बुधवार को वाराणसी दौरे पर थे। उन्होंने गंजारी में बन रहे स्टेडियम से लेकर रोपवे व अन्य निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अन्नपूर्णा मंदिर, कालभैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया।
उन्होंने निर्देश दिया कि हर निर्माणाधीन परियोजना के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो हर सप्ताह प्रगति की समीक्षा करेगा। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कुछ परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री ने खासतौर पर रिंग रोड फेज-2 और गंगा नदी पर बन रहे पुल के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, टॉप-10 अपराधियों की तैयार करें सूची
मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक, वित्तीय संस्थानों, प्रमुख बाजारों और प्रतिष्ठानों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि साइबर क्राइम पर सख्त नजर रखी जाए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने थानों को टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार करने और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके अलावा, पुलिस को नियमित पेट्रोलिंग और पिंक बूथों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर और डीजे पर बरतें सख्ती, सीएम का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के ध्वनि स्तर को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीजे और अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को कानूनी सीमा के भीतर रखा जाए, ताकि किसी भी समुदाय को परेशानी न हो। इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिया कि होली और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।
गौ-तस्करी पर सख्ती, दोषियों पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने गौ-तस्करी पर भी सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को इस पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाएगा, चाहे वह तस्कर हो, वाहन मालिक हो या पुलिस प्रशासन का कोई व्यक्ति हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एडीजी जोन को जिलेवार समीक्षा करने और जिम्मेदारी तय करने को कहा गया।
परियोजनाओं में गुणवत्ता का होगा विशेष ध्यान
बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि वाराणसी में विभिन्न परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिनमें से कई परियोजनाओं की गति धीमी है। मुख्यमंत्री ने यूपीपीसीएल और लोक निर्माण विभाग की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई और परियोजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा।
उन्होंने निफ्ट कैंपस, गंजारी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम और चंद्रावती घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों की निगरानी विशेषज्ञों द्वारा कराई जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शहर में यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त, चमकेगा बनारस
मुख्यमंत्री ने शहर में ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष पुलिस बल तैनात किए जाएं, जिससे आम नागरिकों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्थलों से अवैध होर्डिंग्स हटाई जाएं और फ्लाईओवर के पिलरों पर आकर्षक पेंटिंग और विज्ञापन डिस्प्ले किए जाएं।
इसके अलावा, उन्होंने वाराणसी नगर निगम और विकास प्राधिकरण को ठेला-पटरी व्यवसायियों के लिए पर्याप्त वेंडिंग जोन विकसित करने और शहर में वाहन पार्किंग के लिए नए स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए।
किसानों के लिए राहत, गेहूं खरीद केंद्रों पर विशेष सुविधा
मुख्यमंत्री ने आगामी गेहूं खरीद सीजन को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया कि सभी 36 गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए सस्ती भोजन योजना, मुफ्त पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी उपज की खरीद सुनिश्चित की जाए।
उद्योगों और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने वाराणसी में उद्योगों के विकास और निवेश को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, लेकिन अब तक हुए निवेश की भी समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लागू करने के निर्देश दिए, जिनमें छात्रावास और सस्ती कैंटीन की सुविधा शामिल है।
महाकुंभ में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन की सराहना
मुख्यमंत्री ने वाराणसी में महाकुंभ के दौरान की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासन ने बेहतर कार्य किया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने आगामी आयोजनों में भी ऐसी ही व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, महापौर अशोक तिवारी, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस. चेनप्पा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।