प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में हुई भगदड़ और भारी ट्रैफिक जाम पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ADG प्रयागराज भानु भास्कर और ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण को कड़ी फटकार लगाई। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो दोनों अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
व्यवस्था बिगड़ने पर ADG प्रयागराज को फटकार
सीएम योगी ने ADG प्रयागराज भानु भास्कर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि महाकुंभ की सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी, लेकिन भगदड़ होते ही उन्होंने स्थिति को संभालने के बजाय अन्य अधिकारियों को आगे कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वीकेंड पर दिल्ली-NCR में पिकनिक स्पॉट्स पर भीड़ उमड़ती है, तो महाकुंभ में शनिवार और रविवार को भारी भीड़ जुटने का अनुमान क्यों नहीं लगाया गया?
ADG ट्रैफिक पर सीएम का कड़ा रुख
ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण को भी सीएम योगी ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर की ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सत्यनारायण पर है, लेकिन प्रयागराज की सड़कों पर पिछले तीन दिनों से भीषण जाम लगा हुआ है। श्रद्धालु घंटों तक फंसे हुए हैं, लेकिन ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। सीएम ने बैठक में स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
29 जनवरी की भगदड़ में 30 लोगों की मौत
महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ की भयावह घटना हुई थी, जिसमें 30 लोगों की जान चली गई थी। इसके अलावा, पिछले तीन दिनों से प्रयागराज के हर मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। श्रद्धालु जरूरी सामान तक नहीं खरीद पा रहे हैं और 10 घंटे की यात्रा को पूरा करने में 30 घंटे तक लग रहे हैं।
सीएम ने बैठक में दिए कड़े निर्देश
सोमवार देर रात सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुंभ में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति न दी जाए और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश
1. कुंभ क्षेत्र में यातायात सुचारू रहे, पार्किंग प्रबंधन को बेहतर किया जाए।
2. सभी दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक आवागमन मिले, सड़कों पर वाहन कतार में न लगें।
3. माघ पूर्णिमा के अवसर पर विशेष सतर्कता बरती जाए, बसंत पंचमी की व्यवस्था का पालन किया जाए।
4. ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के नियम सख्ती से लागू किए जाएं।
5. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, पार्किंग से मेले तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
6. मेले में बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित हो।
7. हर श्रद्धालु को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
8. स्वच्छता बनी रहे, नदी और मेला परिसर में निरंतर सफाई हो।
9. प्रयागराज से सटे जिलों के अधिकारी आपसी तालमेल से वाहनों की आवाजाही का प्रबंधन करें।
10. प्रयागराज के किसी भी रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ न होने पाए, अतिरिक्त बसों और मेला स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जाए।
इस बैठक में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, ट्रैफिक DIG अजय पाल, मेला क्षेत्र DIG वैभव कृष्ण, मुख्य सचिव मनोज सिंह, DGP प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद मौजूद थे। इसके अलावा, सिंचाई विभाग के सचिव अनिल गर्ग भी बैठक में शामिल रहे, जो हाल ही में परिवार सहित महाकुंभ गए थे और चार घंटे तक जाम में फंसे रहे थे।