-->

महाकुंभ की भीड़ कंट्रोल करने योगी ने भेजे 52 अफसर, STF चीफ अमिताभ यश संभालेंगे मोर्चा, अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

प्रयागराज। महाकुंभ अब तक के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में इतिहास रच रहा है। अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर चुके हैं, और हर दिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस अभूतपूर्व भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह किसी प्रशासनिक असफलता का नहीं, बल्कि तीर्थयात्रियों की असाधारण संख्या का परिणाम है।


डीजीपी ने यातायात प्रबंधन को बताया ऐतिहासिक चुनौती


डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज का बुनियादी ढांचा अपनी अधिकतम क्षमता से भी अधिक कार्य कर रहा है। इतनी विशाल मानवीय और वाहनों की आवाजाही को संभालना किसी भी पुलिस बल के लिए अब तक की सबसे कठिन चुनौती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यातायात में देरी प्रशासन की विफलता नहीं, बल्कि तीर्थयात्रियों की ऐतिहासिक संख्या का नतीजा है।


इसके बावजूद, यूपी पुलिस का हर सिपाही और वरिष्ठ अधिकारी दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहा है। वे न केवल श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखते हुए शहर की गतिविधियों को सुचारू रखने में भी जुटे हुए हैं। इतनी विशाल भीड़ को नियंत्रित करना एक ऐतिहासिक कार्य है, जिसका दुनिया में कोई और उदाहरण नहीं मिलता।


"यह इतिहास रचने जैसा कार्य" - डीजीपी


डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं और वाहनों के प्रवाह को प्रबंधित करने की कोई वैश्विक मिसाल नहीं है। यूपी पुलिस इस आयोजन को ऐतिहासिक सफलता में बदलने के लिए पूरी क्षमता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक आयोजन नहीं है, बल्कि अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यपरायणता का एक उदाहरण है, जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।

 


सोशल मीडिया पर आलोचना स्वाभाविक, लेकिन पुलिस की मेहनत भी देखनी होगी


डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया में आलोचना होना स्वाभाविक है, लेकिन यह भी देखना होगा कि यूपी पुलिस अपने अथक प्रयासों से असंभव को संभव बना रही है। उन्होंने बताया कि कई श्रद्धालु, जिनमें आम लोग और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं, वीडियो और संदेशों के माध्यम से पुलिस के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।


"मैं अपने हर पुलिसकर्मी को सलाम करता हूं"


डीजीपी ने कहा कि प्रयागराज शहर और आसपास के जिलों में यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, जो कि यूपी पुलिस के कुशल प्रबंधन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा, "मेरे हर पुलिसकर्मी को मेरा सलाम, वे असली नायक हैं, जो हर दिन असंभव को संभव कर रहे हैं।"


माघ पूर्णिमा स्नान के लिए हाई-लेवल प्रशासनिक तैनाती


महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के प्रमुख अमिताभ यश को प्रयागराज भेजा गया है। वह सोमवार को विशेष विमान से प्रयागराज रवाना हुए।


इसके अलावा, 4 पुलिस अधीक्षक (एसपी), 5 अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और 15 डिप्टी एसपी को भी प्रयागराज भेजा गया है। तीन आईएएस (IAS) और 25 पीसीएस (PCS) अधिकारियों को भी तत्काल प्रयागराज में तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। इन सभी अधिकारियों को 17 फरवरी तक प्रयागराज में तैनात रहना होगा और वे सचिव आशीष कुमार गोयल के नेतृत्व में व्यवस्थाओं को संभालेंगे।

 


महाकुंभ में तैनात किए गए उच्च अधिकारी


महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिन आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है, उनमें शामिल हैं:

 


संयुक्त मजिस्ट्रेट (IAS) तैनात अधिकारी:


•    राल्लापल्ली जगत साई (संयुक्त मजिस्ट्रेट, बाराबंकी)


•    शाश्वत त्रिपुरारी (संयुक्त मजिस्ट्रेट, अलीगढ़)


•    कंडारकर कमल किशोर (संयुक्त मजिस्ट्रेट, मेरठ)


एडीएम (अपर जिला मजिस्ट्रेट) तैनात अधिकारी:


•    सुभाष सिंह (एडीएम न्यायिक, बागपत)


•    शिवनारायण (एडीएम न्यायिक, हाथरस)


•    परमानंद झा (एडीएम न्यायिक, शामली)


•    मदन मोहन वर्मा (एडीएम नमामि गंगे, बांदा)


•    योगेंद्र कुमार (एडीएम नमामि गंगे, झांसी)


•    विवेक कुमार मिश्रा (एडीएम भूमि अध्याप्ति, गाजियाबाद)


ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) तैनात अधिकारी:


•    अभिषेक पाठक (ओएसडी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण)


•    क्रांति शेखर सिंह (ओएसडी, नोएडा प्राधिकरण)


एसडीएम (उप-जिलाधिकारी) तैनात अधिकारी:


•    राजेश चंद्र (एसडीएम, हमीरपुर)


•    आशुतोष कुमार राय (एसडीएम, रायबरेली)


•    रतन (एसडीएम, आगरा)


•    संजीव कुमार शाक्य (एसडीएम, आगरा)


•    चंद्रेश कुमार (एसडीएम, गाजियाबाद)


•    कुमार चंद्रबाबू (एसडीएम, सीतापुर)


•    शैलेंद्र मिश्रा (एसडीएम, सीतापुर)


•    अशोक कुमार (एसडीएम, मऊ)


•    सुरेंद्र कुमार (एसडीएम, सहारनपुर)


•    संजीव सिंह (एसडीएम, मुजफ्फरनगर)


•    प्रवीण कुमार (एसडीएम, मुजफ्फरनगर)


•    जयेंद्र सिंह (एसडीएम, मुजफ्फरनगर)


•    कार्तिकेय सिंह (एसडीएम, लखीमपुर)


•    देवेंद्र प्रताप सिंह (एसडीएम, उन्नाव)


•    प्रमेश श्रीवास्तव (एसडीएम, उन्नाव)


महाकुंभ 2025: आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़ेगी


डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि महाकुंभ 2025 में भीड़ अगले कुछ दिनों में और अधिक बढ़ने की संभावना है। माघ पूर्णिमा स्नान के बाद महाशिवरात्रि और होली के अवसर पर भी प्रयागराज और आसपास के शहरों में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा होगा।


यूपी पुलिस और प्रशासन इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। डीजीपी ने दोहराया कि महाकुंभ 2025 का आयोजन केवल एक धार्मिक मेला नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े और अनुशासित आयोजनों में से एक के रूप में इतिहास में दर्ज होगा।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News