बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद से एक बेहद पीड़ादायक मामला सामने आया है, जहां वैवाहिक विश्वास टूटने और लगातार अपमान की पीड़ा झेल रहे युवक ने अपनी जान दे दी। बादशाहपुर वैर गांव में रहने वाले 28 वर्षीय युवक आसिफ ने 11 जुलाई को आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसकी पत्नी रुबीना का गांव के ही एक युवक सलीम के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते आसिफ मानसिक रूप से टूट चुका था।
परिवार का आरोप है कि रुबीना और सलीम ने मिलकर न केवल आसिफ का मानसिक उत्पीड़न किया बल्कि उसे शारीरिक तौर पर भी अपमानित किया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने रुबीना, उसके भाई शाहरुख और प्रेमी सलीम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
आसिफ के भाई द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में दावा किया गया है कि मृतक की पत्नी रुबीना लंबे समय से सलीम के साथ अवैध संबंधों में लिप्त थी। आरोप है कि सलीम अक्सर उनके घर आता था और रुबीना द्वारा आसिफ को नशे की गोलियां खिलाकर उसे बेहोश कर दिया जाता था। इसके बाद वह उसी के सामने सलीम के साथ सेक्स करती थी।
यह केवल संबंधों की मर्यादा का हनन नहीं था, बल्कि इंसानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। एफआईआर के अनुसार, जबरन आसिफ के हाथ-पैर बांध दिए जाते थे ताकि वह कुछ कर न सके। इस अमानवीय व्यवहार से आसिफ भीतर से टूटता चला गया। उसे बार-बार अपमानित किया जाता और सलीम व रुबीना ताना मारते हुए कहते, "अब तू देख-देख कर ही मरेगा।"
भाई को बताया था अपना दर्द
9 जुलाई को आसिफ ने अपने भाई से अपनी पीड़ा बताई थी। उसने कहा था कि वह अब और नहीं सह सकता। उसने यह भी बताया कि रुबीना और सलीम उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और चाहते हैं कि वह आत्महत्या कर ले।
जब उसने यह बात अपनी पत्नी के भाई शाहरुख से कही, तो आसिफ को उम्मीद थी कि शायद वह उसे बचाने में मदद करेगा। लेकिन, एफआईआर में कहा गया है कि शाहरुख ने भी क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए कहा, "जब तेरे बस का कुछ नहीं है, तो तू फांसी लगा ले या जहर खा ले, मेरी बहन को आज़ाद कर दे।"
फांसी लगाकर की आत्महत्या
इस तरह के बर्ताव से आहत होकर और जीवन में अपमान के सिवा कुछ न बचा देखकर, आसिफ ने 11 जुलाई को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी मौत ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी और परिजनों को गहरा सदमा दिया।
परिजनों की मांग: मिले न्याय
मृतक के परिवारजन चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई करे। उनका कहना है कि आसिफ की मौत एक साजिश के तहत हुई है, और इसमें शामिल तीनों लोगों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। गांव में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी
बुलंदशहर पुलिस ने शिकायत के आधार पर रुबीना, शाहरुख और सलीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।