महिला से अश्लील हरकत करने वाले पर्सनल सेक्रेटरी को मंत्री ने कराया गिरफ्तार, खुद बुलाई पुलिस, पीड़िता ने की थी शिकायत 

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1868081153_minister-gets-personal-secretary-arrested-for-obscene-act-with-woman.jpg

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने गुरुवार को अपने ही निजी सचिव (PS) जय किशन सिंह को महिला कर्मी से अश्लीलता के आरोप में पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब समाज कल्याण विभाग मुख्यालय की एक महिला कर्मचारी ने खुद मंत्री से मिलकर अपने साथ हुई अश्लील हरकतों की शिकायत की।


महिला ने सुनाई आपबीती, मंत्री हुए गंभीर


पीड़ित महिला विभाग के भागीदार भवन में कार्यरत हैं, उन्होंने 31 जुलाई की सुबह मंत्री से मुलाकात की और फूट-फूटकर अपने साथ हो रहे मानसिक उत्पीड़न की जानकारी दी। महिला ने आरोप लगाया कि निजी सचिव जय किशन सिंह लंबे समय से उसे अश्लील इशारे कर रहा था और परेशान कर रहा था।

 


मंत्री असीम अरुण ने महिला की बात गंभीरता से सुनते हुए उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा, “जो भी महिला का अपमान करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी, चाहे वह मेरा स्टाफ ही क्यों न हो।”


कार्यालय से ही पुलिस को बुलाया


घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री असीम अरुण दोपहर लगभग 3:30 बजे अपने कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोपी जय किशन से पूछताछ की, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। इसके बाद मंत्री ने खुद गोमती नगर पुलिस को फोन कर बुला लिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से तहरीर लिखवाई गई।


पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसे थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के वक्त जय किशन के पास एक निजी डायरी भी थी, जिसे उसने अपने साथ रखा था। यह डायरी अब पुलिस जांच का हिस्सा बन सकती है।


27 साल आईपीएस रहे मंत्री, अपराध पर सख्त रुख


गौरतलब है कि असीम अरुण यूपी पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं और जनवरी 2022 में उन्होंने वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रखा था। 25 मार्च 2022 को योगी सरकार की दूसरी पारी में उन्हें मंत्री बनाया गया था। उनकी प्रशासनिक पृष्ठभूमि का असर इस कार्रवाई में स्पष्ट नजर आया, जहां उन्होंने महिला की शिकायत पर तुरंत पुलिस बुलाकर सख्त कदम उठाया।

 


आरोपी प्रयागराज का निवासी, विभाग में समीक्षा अधिकारी


जय किशन सिंह समाज कल्याण विभाग में समीक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत है और मूल रूप से प्रयागराज के बमरौली का रहने वाला है। वह लखनऊ के चिनहट स्थित विक्रांत खंड इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है।


थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, जांच शुरू


गोमती नगर थाना प्रभारी बृजेंद्र चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थाने में उससे पूछताछ की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। महिला के बयान दर्ज किए गए हैं और मामले की जांच प्रचलित है।

इसे भी पढ़ें

Latest News