यूपी के गाजीपुर के डिलिया गांव में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। पारिवारिक विवाद ने उस समय खौफनाक मोड़ ले लिया जब एक 35 वर्षीय युवक ने अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। यह भयावह त्रिगुण हत्या (ट्रिपल मर्डर) शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव में हुई, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। आरोपी युवक की पहचान अभय यादव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि उसने पहले अपने पिता शिवराम यादव (70 वर्ष), फिर मां जमुनी देवी (65 वर्ष) और अंत में बहन कुसुम (35 वर्ष) को दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पड़ोसियों के अनुसार, जब उन्होंने घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनीं और दौड़कर पहुंचे तो देखा कि तीनों खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं और अभय मौके से फरार हो चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, और सीओ सिटी शेखर सिंगर समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया। घटनास्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इस हत्या के पीछे जमीन संबंधी विवाद मुख्य कारण रहा। ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ समय पूर्व शिवराम यादव ने अपनी बेटी कुसुम के नाम 15 बिस्वा जमीन कर दी थी, जो कि कुल तीन बीघा जमीन में से एक हिस्सा था। इसी निर्णय से नाराज़ अभय लंबे समय से अंदर ही अंदर गुस्सा पाले हुए था।
ग्रामीणों ने बताया कि कुसुम की पहली शादी करीब 15 साल पहले हुई थी लेकिन पति द्वारा छोड़े जाने के बाद वह मायके में ही रहने लगी थी। दूसरी शादी के बावजूद भी वह फिर से अपने माता-पिता के साथ रहने लगी थी, जो अभय को नागवार गुजरता था। उसकी नाराजगी उस समय चरम पर पहुंच गई जब पिता ने कुसुम को जमीन का हिस्सा दे दिया।
इन्हीं परिस्थितियों में रविवार की सुबह अभय का अपने परिजनों से फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने वहशियाना हमला कर तीनों की जान ले ली। स्थानीय लोग अब भी इस घटना को लेकर सकते में हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस फिलहाल हर पहलू पर जांच कर रही है, लेकिन प्राथमिक रूप से इसे संपत्ति विवाद और पारिवारिक तनाव से जुड़ी जघन्य हत्या के रूप में देखा जा रहा है। फरार आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।