वाराणसी: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक और युवतियां, घंटे के हिसाब से लेते थे पैसे

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1795397518_IMG-20250718-WA0134.jpg

वाराणसी। शहर के व्यस्त कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक छिपे हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो महीनों से एक स्पा सेंटर की आड़ में संचालित हो रहा था। एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस टीम ने कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में चल रहे इस अवैध धंधे को बेनकाब किया।


पुलिस की कार्रवाई के दौरान तीन युवतियां और दो युवक मौके से आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए, जबकि कुछ अन्य लोग मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए लोगों को तत्काल कैंट थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।


पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह रैकेट सोशल मीडिया के जरिए संचालित हो रहा था। व्हाट्सएप और अन्य सोशल नेटवर्किंग ग्रुप्स के माध्यम से ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं, जिसके बाद ऑनलाइन बुकिंग होती थी। ग्राहकों से घंटे के हिसाब से पैसे वसूले जाते थे और उसी हिसाब से युवक-युवतियों का आना-जाना होता था।


गिरफ्तार लोगों में पंकज चौबे नामक एक युवक भी शामिल है, जो पहले भी लंका थाना क्षेत्र में इसी तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर जेल जा चुका है। पुलिस उसके नेटवर्क और पुराने संपर्कों की भी जांच कर रही है।


बताया जा रहा है कि यह रैकेट काफी व्यवस्थित ढंग से चल रहा था और स्थानीय स्तर पर इसमें कई और लोगों की संलिप्तता की आशंका है। पुलिस ने मौके से कुछ दस्तावेज, मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में भी खलबली मच गई है, क्योंकि यह रैकेट एक कॉम्प्लेक्स में खुलेआम चल रहा था और किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस अब इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

इसे भी पढ़ें

Latest News